सौभाग्य योजना के अंतर्गत 8 राज्यों ने 100 प्रतिशत घरों में विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया

यह 8 राज्य मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हैं. केन्‍द्रीय विद्युत मंत्री आर.के सिंह के अनुसार 15 राज्यों में अब 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण है. सरकार दिसंबर-अंत तक पूरे देश में हर घर के लिए इसे प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है.


Comments

Popular posts from this blog

તાઈવાને તોડી પાડ્યુ ચીનનુ સુખોઈ-35 વિમાન? ચીન-તાઈવાન વચ્ચેનો વિવાદ ઉગ્ર બનશે

જગખ્યાત જગદીપ .